BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर वोटिंग जारी है। आखिरी समय तक प्रदेश में 76.22 फीसदी मतदान हुआ। अब चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत जारी किया है। अब तक 76.22 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग सिवनी जिले में 85.88% वोटिंग हुई। जबकि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मध्यप्रदेश में इन जिलों में सबसे अधिक वोटिंग
मप्र में मतदान के आखिरी तक 76.22% वोटिंग हुई। इसमें सबसे ज्यादा मतदान सिवनी जिले में 85.68%, बालाघाट में 85.23%, आगर मालवा में 85.03 प्रतिशत, शाजापुर में 84.99 फीसदी, राजगढ़ में 84.23 प्रतिशत और रतलाम जिले में 83.40% फीसदी मतदान हुआ।
मध्यप्रदेश में इन 5 जिलों में सबसे कम वोटिंग
मप्र में मतदान के आखिरी तक 76.22 % वोटिंग हुई। इसमें सबसे कम मतदान आलीराजपुर जिले में 60.10%, भिंड में 63.27%, भोपाल में 66.00 प्रतिशत, रीवा में 66.85 फीसदी और ग्वालियर में 67.01 प्रतिशत फीसदी मतदान ही हो सका।
राजनीतिक पंडित भी नहीं लगा पा रहे अनुमान
वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव कहते हैं कि वोटिंग से चुनाव परिणाम अनुमान लगाना बहुत हद तक हवा-हवाई होता है। इसमें सबके अपने-अपने आंकड़े होते हैं। यह जरुरी नहीं कि ज्यादा मतदान बदलाव का संकेत देता है। और यह भी नहीं कहा जा सकता कि लोग सरकार के समर्थन में बाहर निकले हैं। क्योंकि पिछले कई उदाहरण बताते हैँ कि ज्यादा मतदान से सरकारें रिपीट हुई हैं। वहीं कुछ उदाहरणों में ज्यादा मतदान ने सरकार को बदल भी दिया। महेश श्रीवास्तव कहते हैं कि महिलाओं के ज्यादा मतदान से यह जरुर कहा जा सकता है कि लाड़ली बहना योजना का असर हुआ है।