छत्तीसगढ़ में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की VVIP गेस्ट लिस्ट तैयार , पीएम-गृहमंत्री सहित 6 सीएम और 3 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की VVIP गेस्ट लिस्ट तैयार , पीएम-गृहमंत्री सहित 6 सीएम और 3 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर VVIP की गेस्ट लिस्ट आ चुकी है। इस गेस्ट लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के साथ 6 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और देश के तीन केंद्रीय मंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बता दें कल यानी 13 दिसंबर को नए सीएम विष्णु देव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे होगा।

इन 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने 6 प्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह के नाम शामिल हैं।

पीएम मोदी के साथ 3 केंद्रीय मंत्री भी आएंगे

6 प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ तीन केंद्रीय मंत्री भी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इसमें सबसे ऊपर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम है। इसके साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी नए सीएम के शपथ ग्रहण समझ में शामिल होने पहुंचेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की VVIP की लिस्ट में विश्वेश्वर तुरु और संजीव कुमार गोड जो कि केंद्रीय राज्य मंत्री हैं वह भी आ रहे हैं।

Chhattisgarh Swearing in of new CM CM's swearing in ceremony VVIP guest list of CM's swearing in 6 CMs will attend along with PM-Home Minister नए सीएम का शपथ ग्रहण छत्तीसगढ़ सीएम का शपथ ग्रहण समारोह सीएम के शपथ ग्रहण की VVIP गेस्ट लिस्ट पीएम-गृहमंत्री के साथ 6 सीएम होंगे शामिल