भजनलाल शर्मा को राजस्थान सीएम बनाने के पीछे किसकी रणनीति?, जानिए पर्दे के पीछे किसने पलटा पासा, कैसे किया ये कमाल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भजनलाल शर्मा को राजस्थान सीएम बनाने के पीछे किसकी रणनीति?, जानिए पर्दे के पीछे किसने पलटा पासा, कैसे किया ये कमाल

JAIPUR. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जो सांगानेर से पहली बार विधायक जीतकर आए बीजेपी के वर्तमान में प्रदेश महामंत्री हैं। भजनलाल शर्मा 2016 से लगातार प्रदेश महामंत्री हैं। उन्होंने राजस्थान बीजेपी के चार अध्यक्षों के साथ काम किया है। सबसे पहले भजनलाल को 2016 में महामंत्री बनाया था, इसके बाद अशोक परनामी, मदन लाल सैनी, डॉक्टर सतीश पूनिया और सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भी भजनलाल को महामंत्री बनाया गया।

आखिरी पंक्ति में बैठे भजनलाल का नाम पुकारा

भजनलाल शर्मा 48 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीते। उसके बाद जब विधायक दल की बैठक हो रही थी तब सबसे आखिरी पंक्ति में बैठने वाले अचानक से भजनलाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री का ताज पहना दिया गया। इन सब के पीछे किस व्यक्ति की रणनीति थी, उस व्यक्ति की रणनीति को समझना जरूरी है। जब राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार थी, तब बीजेपी के संगठन महामंत्री के रूप में चंद्रशेखर की नियुक्ति हुई। चंद्रशेखर को ग्रास रूट पर संगठन के लिए काम करते हुए उत्तर प्रदेश में काफी समय हो गया था। चंद्रशेखर सितंबर 2017 से राजस्थान में काम कर रहे हैं। चंद्रशेखर आरएसएस के प्रचारक हैं और उनके प्रयासों से साल 2018 में लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत मिली थी। इसके बाद अब विधानसभा चुनाव में उन्होंने पूरा पासा पलट दिया है।

जमीनी कार्यकर्ताओं में लोकप्रिय चंद्रशेखर

जब राजस्थान में चंद्रशेखर की नियुक्ति हुई तब उन्होंने यहां की रणनीति को समझने को लिए पूरी तरह से जुट गए थे। लगातार उन्होंने राजस्थान बीजेपी कार्यालय में रहकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इतना ही नहीं जो कार्यकर्ता अध्यक्ष से नहीं मिल सकते थे, जिनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था, उन सभी की एक-एक बात सुनते थे और चंद्रशेखर उनका समाधान भी करते थे। यहां तक की प्रदेश अध्यक्ष से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश अध्यक्ष को निर्देशित भी करते थे।

चंद्रशेखर ने डेडिकेट कार्यकर्ताओं की सुनवाई की

चंद्रशेखर ने यह तय किया था कि बीजेपी को मजबूत किया जाए। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को वहां पर मजबूत किया जाए। जहां से मतदाताओं को बुलाया जाता है, जो डेडिकेट कार्यकर्ता हैं, उनकी सुनवाई चंद्रशेखर ने की। संगठन महामंत्री के रूप में चंद्रशेखर ने जो काम किया वह ऐतिहासिक रहा है। चंद्रशेखर राजस्थान में सबसे बड़े संगठनकर्ता के रूप में उभर कर निकले और उन्होंने यहां से सीधी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को दी।

चंद्रशेखर के साथ भजनलाल ने शाह की सभाओं के मैनेज किया

चंद्रशेखर आज भजनलाल शर्मा की जो कार्य प्रणाली है उनकी जो मेहनत है, परिश्रम है, उसे बखूबी जानते हैं। चंद्रशेखर ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा तक भी पहुंचाई। जब राजस्थान में बीजेपी विपक्ष में थी तब से लेकर अब तक जितनी भी सभा, चाहे वो प्रधानमंत्री की हो, गृहमंत्री अमित शाह की हो इन सारी सभाओं को मैनेज करने का काम चंद्रशेखर के साथ भजनलाल शर्मा ने किया।

चंद्रशेखर ने ही सीएम के लिए भजनलाल का नाम आगे किया

जब पूरे भाजपा नेता मंडल एक दूसरे को अपने रास्ते से हटाने में लगे हुए थे, तब भजन लाल शर्मा चंद्रशेखर के कहने पर सिर्फ पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए थे। कहा जाता है कि भजनलाल शर्मा को किसी भी इनाम की लालसा नहीं थी और ना कभी चंद्रशेखर ने किसी इनाम की चर्चा भजनलाल के साथ की थी। चुनाव के बाद जब चंद्रशेखर से उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने अपनी राय प्रस्तुत करते हुए भजनलाल का नाम आगे कर दिया और भजन लाल तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी राजस्थान के सिरमौर बनकर निकले।

BHAJANLAL SHARMA rajasthan cm राजस्थान सीएम whose strategy is behind CM Bhajanlal story behind the scenes of Rajasthan CM भजनलाल शर्मा सीएम भजनलाल के पीछे किसकी रणनीति राजस्थान सीएम के पर्दे के पीछे की कहानी