ग्वालियर में पति को फंसाने के लिए पत्नी ने खुद पर चलवाई गोली, समझौते के एवज में 50 लाख रुपए ऐंठने का था प्लान

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में पति को फंसाने के लिए पत्नी ने खुद पर चलवाई गोली, समझौते के एवज में 50 लाख रुपए ऐंठने का था प्लान

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. पति की करोड़ों की जमीन हड़पने और उससे रुपए ऐंठने के लिए पत्नी से अपने भाई और दो अन्य से खुद पर ही गोली चलवा ली। घायल हालत में पत्नी थाने पहुंची और पति और नंदोई पर गोली मारने का आरोप लगाया। वारदात से पुलिस भी सकते में आ गई। आनन-फानन में हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। पर पुलिस की जांच में आरोप झूठा निकला। बाद में पुलिस ने महिला ने दोबारा सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई कबूल कर ली। हत्या के प्रयास की एफआईआर होने के बाद महिला अपने पति से राजीनाम करने के एवज में 50 लाख रुपए मांग रही थी। 



पुलिस को बोला पति व नंदोई ने गोली मार दी



घांटी गांव थाना क्षेत्र के धुंआ रोड पर रहने वाली सलोनी जाटव 13 जुलाई की रात घायल हालत में अस्पताल पहुंची। उसके हाथ में गोली लगी थी। सलोनी ने पुलिस को बताया कि पति विष्णु जाटव और नंदोई रवि जाटव उसके घर आए थे। उन्होंने ही उस पर कातिलाना हमला किया और गोली मारकर भाग गए हैं। पुलिस ने सलोनी की शिकायत पर पति विष्णु जाटव और नंदोई रवि जाटव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।



12 करोड़ रुपए की जमीन का मालिक है पति



महिला सलोनी जाटव के पति विष्णु जाटव की मुरैना में हाइवे से लगी संपत्ति है, जिसकी बाजार कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। सलोनी जाटव अपने पति से पिछले चार सालों से विवाद के चलते अलग रह रही थी। उसने पति के खिलाफ दहेज और मारपीट के मुकदमे भी दर्ज कराए थे, लेकिन सभी में पति को जमानत मिल गई थी। बाद में प्रकरण में खत्म हो गए थे, इसलिए सलोनी से उसे फंसाने के लिए बड़ा खेल रचा।



वारदात वाले दिन पति और नंदोई मुरैना में थे



हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने दोनों आरोपियों की मोबाइल लोकेशन खंगाली तो वह मुरैना में मिली। मुरैना में विष्णु जाटव की हाइवे किनारे करोड़ों रुपए की संपत्ति है। एसडीओपी पटेल के मुताबिक महिला के बयानों और पति-पत्नी के बीच संबंधों की जानकारी मिलने के बाद सलोनी से दोबारा पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने अपने भाई विवेक जाटव पड़ोसी नत्था गुर्जर और राम लखन रजक के साथ मिलकर विष्णु जाटव को फंसाने की साजिश रची थी। वह अपने पति से समझौते के एवज में 50 लाख में ऐंठना चाहती थी। 



यह खबर भी पढ़ें



मध्यप्रदेश के मंडला में छात्राओं की पानी की बॉटल में भरी पेशाब, परिजनों और गांववालों ने किया स्कूल में हंगामा, अफसर हरकत में आए



पति और नंदोई पर दर्ज मुकदमा में एफआर लगेगी



एडिशनल एसपी देहात जयराज कुबेर ने बताया कि पूछताछ में महिला ने सच बता दिया है। पति को फंसाने के लिए झूठी साजिश रची थी। महिला के बयान के बाद नए सिरे से कार्रवाई कर पति और नंदोई के खिलाफ दर्ज मुकदमा को खत्म करने की प्रक्रिया की जाएगी। न्यायालय में एफआर लगाएंगे।


MP News एमपी न्यूज Gwalior ग्वालियर wife shot herself to trap her husband tricked for compromise plan was to extort 50 lakh rupees पति को फंसाने पत्नी ने खुद पर चलवाई गोली समझौते के लिए चली चाल 50 लाख रुपए ऐंठने का था प्लान