ग्वालियर में 10 रुपए ज्यादा किराया लेने पर विवाद, बस से उतरते समय कंडक्टर ने महिला को दिया धक्का, पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ग्वालियर में 10 रुपए ज्यादा किराया लेने पर विवाद, बस से उतरते समय कंडक्टर ने महिला को दिया धक्का, पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत

GWALIOR. ग्वालियर में बस यात्रा के दौरान 10 रुपए ज्यादा किराए को लेकर विवाद में एक महिला की जान चली गई। ग्वालियर से मुरैना जा रही बस में सवार महिला और उसके पति का कंडक्टर से किराए को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते दंपति ने बस रोककर उतरने की बात कही, इस पर कंडक्टर ने बस रुकवाई। महिला सही से उतर पाती इससे पहले ही ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी और कंडक्टर ने चलती बस से उसे धक्का मार दिया। इस दौरान महिला बस के पहिए के नीचे आ गई और उसकी कुचलकर मौत हो गई। मामले में पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है।



10 रुपए को लेकर हुआ था विवाद



जानकारी के मुताबिक मुरैना के जौरा निवासी विजय शाक्य अपनी पत्नी मिथलेश के साथ मुरैना जा रहे थे। साथ ही कुछ दोस्त और उनका परिवार साथ मौजूद था। बहोड़ापुर के मानसिक अस्पताल के पास से ये लोग बस MP 06 पी 0407 में सवार हुए। बस पुरानी छावनी की ओर से मुरैना जा रही थी। इसी दौरान कंडक्टर ने 60 रुपए किराया मांगा जिसके बाद विजय, उसकी पत्नी और अन्य लोग ने कहा कि मुरैना तक के 50 रुपए लगते हैं। इसी पर कंडक्टर के साथ विवाद हुआ



ये खबर भी पढ़े... 



इंदौर की अयोध्यापुरी को वैध कराने के लिए 27 साल से लड़ाई जारी, सड़कों पर उतरे रहवासी; भूमाफिया संघवी और मद्दा से भी नहीं हुई मुक्त



बस के पहिए में आ गया महिला का सिर



विवाद के बाद इन लोगों ने बस से उतर उतरने की बात कही, जिस पर कंडक्टर ने बस रुकवाई। सभी लोग उतर गए, लेकिन सामान ज्यादा होने की वजह से मिथलेश नहीं उतर सकी। महिला सही से उतर पाती इससे पहले ही ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी और कंडक्टर ने चलती बस से उसे धक्का मार दिया। इस दौरान महिला बस के पहिए के नीचे आ गई और उसकी कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुरानी छावनी इलाके में चक्काजाम कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 



ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।


MP News एमपी न्यूज Gwalior News ग्वालियर न्यूज Controversy over fare bus woman died accident conductor pushed from bus बस में किराए को लेकर विवाद हादसे में महिला की मौत कंडक्टर ने बस से दिया धक्का