/sootr/media/post_banners/0165c358d026731869bc89e845e65c4a1ce201071c75baa77649aa462f6f6bf3.jpg)
KHARGONE. खरगोन में अतिक्रमण हटवाने के दौरान एक महिला सरपंच से मारपीट हुई। आरोपियों ने उस पर जमकर मुक्के बरसाए। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वो खड़ी-खड़ी देखती रही। एसपी से शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई। मारपीट टांडा बरूड गांव में हुई। सरपंच ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अतिक्रमण हटवाने गई थीं सरपंच
महिला सरपंच रोशनी कुमरावत के मुताबिक एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। सरपंच रोशनी कुमरावत उसे हटवाने के लिए पंचायत की टीम और पुलिस के साथ वहां पहुंचीं थीं। सुभाष कुमरावत, लोकेश और अंतिम ने सार्वजनिक गली में गेट लगाकर अतिक्रमण किया था। इसे हटाने के दौरान लोगों ने महिला सरपंच के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक आदमी ने जान से मारने की धमकी दी।
महिला सरपंच का पुलिस पर आरोप
महिला सरपंच ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे बचाया नहीं। आरोपी जब मारपीट कर रहे थे, तब उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया। जब आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहा तो रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई।
पुलिस की लापरवाही सामने आई तो होगा एक्शन
ASP तरुणेंद्र सिंह ने कहा कि महिला सरपंच की शिकायत पर उसका मेडिकल कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस की लापरवाही सामने आई तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।