इंदौर बीजेपी की बैठक में कार्यकर्ता हुए नाराज, बोले- वो भी आए जिन्होंने पार्टी को हराने के लिए काम किया

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
इंदौर बीजेपी की बैठक में कार्यकर्ता हुए नाराज, बोले- वो भी आए जिन्होंने पार्टी को हराने के लिए काम किया

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी की ग्रामीण जिला इकाई की इंदौर में हुई बैठक में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब कुछ कार्यकर्ताओं ने बैठक के बहिष्कार की बात कर दी। यह कार्यकर्ता महू विधानसभा क्षेत्र के थे। इनका कहना था कि बैठक में वह लोग भी शामिल हुए हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी को हराने के लिए काम किया और जिन्हें पार्टी ने अनुशासनहीनता को लेकर नोटिस भी दिए हुए हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बात रखी, हमने समझाइश दी

इंदौर जिला ग्रामीण बीजेपी अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया ने 'द सूत्र' से कहा कि बैठक के बायकाट जैसी कोई बात नहीं हुई, कुछ लोगों ने यह बात जरूर रखी कि जिन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस मिला है उन्हें बैठक में नहीं आना था। लेकिन उन्हें समझाइश दी गई क्योंकि उनका मामला अभी अनुशासन कमेटी के पास है, ऐसे में फैसला होने तक तो वह पार्टी के साथ ही, इसलिए आने पर रोक नहीं है। समझाइश के बाद वह मान गए। महू विधानसभा के सात और सांवेर विधानसभा के तीन पदाधिकारियों को बीजेपी ने अनुशासनहीनता के नोटिस दिए हुए हैं।

महू में इनको मिले हैं नोटिस

बीजेपी संगठन ने महू विधानसभा में पार्टी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के चलते 7 पदाधिकारियों से जवाब मांगा गया है। दिसंबर अंत में यह नोटिस दिए गए थे और तीन दिन में जवाब मांगा था। इसके बाद से ही यह मामला समिति के पास लंबित है। जिन नेताओं को नोटिस जारी किया गया, उनकी शिकायत संगठन को खुद विधायक उषा ठाकुर ने की थी। इंदौर बीजेपी संगठन ने जिन्हें नोटिस दिया है उनमें जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकरण भाबर, जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ देवेंद्र बिट्टू ठाकुर, पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति संतोष पाटीदार, पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष धन्नालाल निनामा सहित अन्य नेता शामिल बताए जाते हैं।

उषा ठाकुर के टिकट का किया था विरोध

दरअसल इस बार महू विधानसभा में स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने उषा ठाकुर के टिकट का जमकर विरोध किया। उनके खिलाफ पार्टी में ज्ञापन दिया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, लेकिन जब ठाकुर जीत गई तो फिर उन्होंने भी पार्टी के विरोध में काम करने वालों की सूची संगठन को थमा दी।

गांव चलो बूथ चलो अभियान को लेकर बैठक

बीजेपी ने आज मानिकबाग रोड स्थित गुरु अमरदास हॉल में बैठक गांव चलो बूथ चलो अभियान को लेकर बैठक की। नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने गांव चलो बूथ चलो अभियान का उद्देश्य गरीब कल्याण की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पार्टी का वोट प्रतिशत 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाना है। संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी को एक बूथ पर अवश्य जाना है, सर्वाधिक मतों से लोकसभा में जीतने वाली लोकसभा सीट भी इंदौर ही होगी। गांव चलो अभियान के नगर संयोजक वीरेंद्र व्यास ने प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबू सिंह रघुवंशी, गोपीकृष्ण नेमा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, सभी विधायक, युवा आयोग अध्यक्ष निशांत खरे व अन्य उपस्थित थे।

MP News बैठक के बहिष्कार की बात की बैठक में पार्टी को हराने वाले भी आए बैठक में कार्यकर्ता हुए नाराज इंदौर बीजेपी की बैठक talked about boycotting the meeting those who defeated the party also came to the meeting workers got angry in the meeting Indore BJP meeting एमपी न्यूज