Raipur. अंबिकापुर के बतौली में 2 दिन पहले यानी 6 जुलाई को शराब दुकान से खरीदी गई शराब में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बतौली के अंग्रेजी शराब दुकान में मैकडोवल्स के बोतल में कीड़ा निकलने का वीडियो शराब खरीदने गए डॉक्टर ने बना कर वायरल कर दिया। घटना सामने आने के बाद ग्राहकों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद दुकान के कर्मचारियों पर मिलावट करने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
बतौली में भी खाली बोतल, ढक्कन बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर में सरकारी शराब दुकान में पहले मिलावट करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद बतौली में भी खाली बोतल, ढक्कन बरामद हुए। मदिराप्रेमियो ने कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि महंगी शराब के बोतलों से शराब निकाल कर घटिया स्तर का कम दर का शराब बोतल में भर कर बेच दिया जाता है। शराब के बोतल में कीड़ा निकलने के बाद आमजन के कहना है कि बतौली में भी उच्चाधिकारियों के नाक के नीचे बड़े स्तर पर नकली शराब का धंधा पनप रहा है और कर्मचारी मिलावट कर रहे हैं।
अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप
बताया जा रहा है कि बतौली के साथ साथ जशपुर जिले के बगीचा और अंबिकापुर के कई गांवों में बतौली शराब दुकान के कर्मचारी कोचिए नियुक्त कर के रखे हुए हैं। सभी गांवों में ज्यादा रुपये देकर आसानी से शराब मिल जाती है। शराब दुकान में ऊंचे दर पर शराब बेचने की जानकारी मिलती रहती है। इस सम्बंध में आबकारी और पुलिस तक ग्रामीण शिकायत करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती। इसी प्रकार बड़े अधिकारियों को भी गांव गांव कोचियों के माध्यम से शराब बेचने की जानकारी है परंतु कोई कार्रवाई नहीं होती।
उच्चाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे- लखमा
इस पूरे मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि यह दारू वाला मामला है अगर आपने संज्ञान में लाया है तो इसके बारे में जानकारी लेंगे। हम लोग संज्ञान में जरूर लेंगे। उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। इस बात का खुशी है कि साढ़े चार साल के कांग्रेस के शासन काल मे मिलावटी और नकली शराब से कोई मौत नही हुई है।बिहार और गुजरात मे शराब पीने से मौते हुई हैं परंतु छत्तीसगढ़ में सब कंट्रोल में है।