बतौली में शराब की बोतल के अंदर कीड़ा
बतौली में शराब की बोतल के अंदर कीड़ा, मिलावट का आरोप लगाते हुए ग्राहकों का हंगामा, मंत्री कवासी बोले-अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे
बतौली के अंग्रेजी शराब दुकान में मैकडोवल्स के बोतल में कीड़ा निकलने का वीडियो शराब खरीदने गए डॉक्टर ने बना कर वायरल कर दिया। घटना सामने आने के बाद ग्राहकों ने हंगामा कर दिया