उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं, जानें ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं, जानें ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें

UJJAIN.  उज्जैन के महाराजा महाकाल के बारे में कहा जाता है कि वे त्रिकालदर्शी और कालजयी हैं। ऐसा माना जाता है कि तन, मन से उनकी भक्ति करने वाला और उनके दरबार में जाकर शीष झुकाने वाला कभी अकाल मृत्यु को प्राप्त नहीं होता है। इसलिए ही तो उनके बारे में कहावत है कि 'अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।' शिप्रा नदी के तट पर स्थित उज्जैन मठ और मंदिरों का नगर है। उज्जैन का ज्योतिर्लिंग दक्षिणमुखी है। ऐसी मान्यता है कि दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज है। इसलिए महादेव के इस मंदिर को महाकाल कहा जाता है। अपनी-अपनी मुराद लेकर लाखों भक्त हर साल यहां दर्शन के लिए आते हैं। भारी भीड़ के चलते महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। किसी भी भक्त की बुकिंग स्वीकार होते ही मोबाइल पर SMS आएगा। इसके अलावा भक्त लाइव आरती भी शामिल हो सकते हैं।



ऑनलाइन बुकिंग के नियम-शर्तें




  •     महाकालेश्वर के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग 60 दिन पहले कर सकते हैं।


  •     दर्शन के दो दिन पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं।

  •     एक भक्त अपने खाते से अधिकतम 10 लोगों की बुकिंग कर सकता है।

  •     ऑनलाइन बुकिंग के लिए 200 रुपए की फीस तय की गई है।



  •  ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग




    •    ऑनलाइन बुकिंग हेतु सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट shrimahakaleshwar.com पर जाना होगा।


  •     होमपेज पर पहुंचकर भस्म आरती/ शीर्घ दर्शन/ गर्भगृह दर्शन पर क्लिक करें।

  •     इसके बाद दर्शन या आरती हेतु तिथि का चयन करें।

  •     अब अपना और अपने लोगों का रजिस्ट्रेशन करें।

  •     बुकिंग होने के बाद बुकिंगकर्ता के मोबाइल पर SMS के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा।


  • Ujjain News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज उज्जैन समाचार Online Darshan of Ujjain Mahakaleshwar Darshan of Mahakal Temple Aarti of Mahakal Live उज्जैन महाकालेश्वर के ऑनलाइन दर्शन महाकाल मंदिर के दर्शन महाकाल की आरती लाइव