युवाओं की चेतावनी, 31 अगस्त तक भर्ती दे सरकार, नहीं तो तीन सितंबर को बड़ा आंदोलन, जांच कमेटी 31 अगस्त, 1 सितंबर को इंदौर में रहेगी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
युवाओं की चेतावनी, 31 अगस्त तक भर्ती दे सरकार, नहीं तो तीन सितंबर को बड़ा आंदोलन, जांच कमेटी 31 अगस्त, 1 सितंबर को इंदौर में रहेगी

संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त 2023 तक एक लाख सरकारी भर्तियों की बात कही थी। इसी बीच पटवारी भर्ती कांड उठ गया और इसके रिजल्ट के बाद भी भर्ती रुक गई। इसकी जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता वाली कमेटी भी गठित हो गई। यह कमेटी सबूत व बयानों के लिए 31 अगस्त व एक सितंबर को इंदौर में रहेगी। उधर युवाओं ने शासन को चेतावनी दी है कि यदि वादे के अनुसार सरकार ने भर्ती नहीं की तो तीन सितंबर को भोपाल में फिर बड़ा आंदोलन करेंगे। 



यह दी है युवाओं ने चेतावनी



पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित हुए करीब 8600 उम्मीदवारों की ओर से सीएम के नाम पर चेतावनी व ज्ञापन दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जांच के लिए कमेटी की अनुशंसा तारीख 31 अगस्त तक ही थी, अब भर्ती दी जाए। ग्रुप दो सब ग्रुप चार पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इसकी राह देख रहे हैं। इसके लिए उम्मीदावरों ने सालों तक मेहनत की है और सीएम ने भी 31 अगस्त तक जांच आने की बात कही थी। जांच कमेटी ने अभी तक 15 जिलों से ही शिकायतें आमंत्रित की है, बाकी जिलों से आना बाकी है। ऐसे में देरी होगी, इसलिए हमारी मांग है कि- जांच के समानांतर ही भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाए, दस्तावेज जांच के दौरान सभी से शपथपत्र लिया जाए, दोषी होने पर कड़ी कार्रवाई हो, नियम पुस्तिका अनुसार मेरिट लिस्ट जारी होने के 90 दिन के भीतर नियुक्ति देने के नियम का पालन हो, 15 सितंबर तक सभी के दस्तावेज वैरीफाई कराकर इसी माह पूरी भर्ती की जाए। ऐसा नहीं होने पर तीन सितंबर से हम अनिश्चितकालीन धरना करेंगे। 



जांच कमेटी दो दिन अब इंदौर में लेगी सबूत



सीएम चौहान के निर्देश के बाद शासन ने इस मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर जज राजेंद्र कुमार वर्मा को जिम्मा सौंपा है। वर्मा 31 अगस्त व एक सितंबर को इंदौर स्थित रेसीडेंसी कोठी में सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक बैठेंगे। इस दौरान शिकायतकर्ताओं से साक्ष्य लेंगे। यह साक्ष्य मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ली गई पटवारी परीक्षा 2022 को लेकर है। शिकायत के साथ ही शिकायतकर्ता का आईडी भी लगेगा। कमेटी 31 अगस्त को धार, देवास जिले की और एक सितंबर को इंदौर जिले के शिकायतकर्ताओं की शिकायत लेगी। 



एनईवाययू ने कहा केवल 42306 भर्ती ही हुई है



इधर सीएम के एक लाख नौकरी के 15 अगस्त तक के वादे का समय गुजर जाने के बाद एनईवाययू ने भी सरकार का रिजल्ट कार्ड बनाया है और इसे अपने वादे पर फेल बताया है। इसका बकायादा एक चार्ट जारी कर कहा है कि केवल 42306 पदों पर ही भर्ती हुई है। एनईवाययू के राधे जाट और रणजीत किशनवंशी ने बताया कि हमने सरकार की विविध भर्ती एजेंसी के विज्ञापन, रिजल्ट और भर्ती का अध्ययन कर यह रिपोर्ट कार्ड बनाया है। सरकार ने केवल 42306 पदों की भर्ती प्रक्रिया की है।

यह है कुल 42306 पदों की भर्ती परीक्षाओं का चार्ट



वह 5321 पद जिन पर परीक्षा होकर भर्ती हो गई




  •     ग्रुप 1 सब ग्रुप 2 में 208 पद, परीक्षा नवंबर 2022 में नियुक्ति हो गई


  •     ग्रुप तीन सब इंजीनियर में 2638 पद, परीक्षा नवंबर 222 में भर्ती हो गई (कुछ बाकी)

  •     ग्रुप टू सब ग्रुप टू 77 पद नवंबर में भर्ती हो गई

  •     ग्रुप 5 1261 पद नवंबर 2022 में, भर्ती हो गई

  •     आईटीआई टीओ, पद 305 दिसंबर 20022 में भर्ती हो गई

  •     ग्रुप 2 सब ग्रुप 3, पद 370, फरवरी 2023 में भर्ती हो गई

  •     आबकारी आरक्षक, 462 पद, फरवरी 2023 में भर्ती हो गई।



  • वह 36985 पद जिन पर परीक्षा हुई लेकिन भर्ती नहीं




    •     ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी पद 9073 मार्च-अप्रैल 2023 में, रिजल्ट आया भर्ती नहीं


  •     वनरक्षक भर्ती, 2285 पद, मई-जून में परीक्षा, रिजल्ट नहीं और भर्ती भी नहीं

  •     ग्रुप 5 के 4782 पद पर जून 2023 में परीक्षा, रिजल्ट और भर्ती नहीं

  •     ग्रुप 4 के 3047 पद, जुलाई 2023 में परीक्षा, रिजल्ट और भर्ती नहीं

  •     ग्रुप वन सब ग्रुप 1 के 1978 पद, जुलाई में परीक्षा लेकिन रिजल्ट और भर्ती नहीं

  •     एचएसटीएसटी वर्ग वन के 8720 पद, अगस्त में परीक्षा लेकिन रिजल्ट और भर्ती नहीं

  •     पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 7090 पद, परीक्षा अभी चल रही है



  • (यह चार्ट परीक्षा मंडल की परीक्षाओं का ही है लेकिन इस दौरान मप्र लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर, राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य वन सेवा, इंजीनीयरिंग परीक्षा सहित कई परीक्षाओं की प्रक्रिया की है जिनकी संख्या भी करीब तीन हजार होगी, इसमें भर्ती 87-13 फीसदी के फार्मूले से हो रही है, यह परीक्षाएं एक के बाद एक चल रही है)


    MP News युवाओं की सरकार को चेतावनी youth demand for job government recruitment youth challange to govt सरकार से युवा मांग रहे भर्ती आंदोलन करेंगे युवा पटवारी जांच कमेटी