इंदौर में युवक ने आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो; मैं मरने जा रहा हूं, मेरी राशि दो मिनट में लौटा दो और दे दी जान

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में युवक ने आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो; मैं मरने जा रहा हूं, मेरी राशि दो मिनट में लौटा दो और दे दी जान

संजय गुप्ता, INDORE. Now I m gone to die. Refund my money within 2 minutes. अब मैं मरने जा रहा हूं, मेरे पैसे 2 मिनट में रिटर्न कर दो। गौतमपुरा के युवक यश नामदेव उम्र मात्र 22 साल ने टेलीग्राम एप पर यह वीडियो बनाकर फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। उसे एक टास्क ग्रुप 13सी ने पैसा डबल करने का झांसा दिया था। इसके जरिए उससे 1.30 लाख रुपए ठग लिए, जब राशि मांगी तो कहा गया कि पहले टास्क पूरा करो फिर राशि देंगे। युवक ने इसे पूरा करने से इंकार कर दिया तो राशि भी नहीं मिली। इसके बाद हताशा से उसने जान दे दी।



पूरी जमा पूंजी उसकी खत्म हो गई थी



गौतमपुरा के गुड़ बाजार निवासी यश पिता चिमन नामदेव रविवार 11 जून को टेलीग्राम पर टास्क ग्रुप-13सी में जुड़ा था। ग्रुप में पैसे डबल करने की स्कीम के लालच में वह ग्रुप के एक सदस्य को पैसे ट्रांसफर करता था। जब अपनी जमा पूंजी और दुकान से लिए रुपए खत्म हो गए तो वह तनाव में आ गया। उसने आगे गेम खेलने से मना करते हुए अपने रुपए वापस मांगे तो उसे मना कर दिया गया था। इसी के बाद उसने सुसाइड कर लिया। 



पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो हुआ खुलासा



यश के काका संदीप नामदेव व पिंटू नामदेव ने बताया कि 13 जून को यश के देहांत के बाद उसका मोबाइल चैक करने पर उसमें फांसी लगते हुए यश का वीडियो मिला। यश ने खुद यह वीडियो बनाया था, जिसमें वह कह रहा था, अब में मरने जा रहा हूं मेरे पैसे रिफंड करो। उसके बाद जब मोबाइल खंगाला तो मालूम हुआ कि वह टेलीग्राम के टास्क 13सी ग्रुप में 11 जून को जुड़ा था। जिसमें टास्क देने का सिस्टम था। यश ने 200 रु. से शुरुआत की और पैसे डबल हो गए। डबल होने का सिलसिला 5 से 6 हजार तक चला। ग्रुप में पैसे कमाने के लिए टास्क दिए जाते थे। इसमें एक लिंक दी जाती और ऑनलाइन ब्रेसलेट, रिंग, शैम्पू या अन्य कोई सामान खरीदने का टास्क दिया जाता और उसे पूरा करने पर जितने पैसे का सामान होता उससे डबल कर के दिया जाता था। जब यश ने एक बड़ा अमाउंट 1 लाख 30 हजार रु. का डाला तो ग्रुप के मेंबर का कहना था 2 लाख डालोगे तो पैसे मिलेंगे। 



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर हाईकोर्ट कमेटी ने भूमाफिया को दिया झटका, ब्याज दर 12% होगी, उधर भूमाफिया ने पीड़ितों से डायरी पर ली राशि खारिज की



टास्क पूरा करो फिर मिलेंगे पूरे रुपए



यश को समझ आ गया कि उसके साथ फ्रॉड हो रहा है। यश ने ग्रुप पर अपने 1.30 लाख रुपए वापस मांगे और ग्रुप से बाहर होने की गुहार लगाई। ग्रुप एडमिन का कहना था कि टास्क पूरा करो और पैसे ले लो। यश ने कहा अब मेरे पास पैसे नहीं है, लेकिन ग्रुप एडमिन का जवाब था अब कुछ नहीं हो सकता। जिस पर यश ने कहा मैं तुम्हारा फर्जीवाड़ा पुलिस को बताऊंगा और मैं सुसाइड कर रहा हूं। इसके बाद यश ने रस्सी अपने गले में लगाई और आत्महत्या से पहले 2 वीडियो बनाए एक वीडियो में स्टूल और उसके पैर दिखाए और दूसरे वीडियो में गले में रस्सी का फंदा बांधा। फिर कहा अब मैं मरने जा रहा हू। थाना प्रभारी संगीता सोलंकी ने बताया मामले की पूरी जांच की जा रही है।


MP News एमपी न्यूज Suicide in Indore the young man made a video before dying return my amount in two minutes and gave life इंदौर में आत्महत्या युवक ने मरने के पहले बनाया वीडियो मेरी राशि दो मिनट में लौटा दो और दे दी जान