100 से ज्यादा पंजीयन
अब ग्राम पंचायतें भी करेंगी यूपीआई के जरिए भुगतान, टैक्स पेयर को कैश लाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
मध्यप्रदेश में नगर निकायों के साथ-साथ अब ग्राम पंचायतों में भी टैक्स के भुगतान या अन्य भुगतान के लिए UPI और क्यू आर कोड का इस्तेमाल कर दाता कर सकेंगे। करदाता मोबाइल ऐप के जरिए भी टैक्स या अन्य भुगतान कर सकेंगे।