5 साल रहेगा कार्यकाल
वीनू गुप्ता बनाई गईं राजस्थान रेरा की चेयरपर्सन, NC गोयल के बाद से खाली पड़ा था पद, इसी साल होने वाली हैं रिटायर
राजस्थान सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता को एक प्रकार से उपकृत कर दिया है। इस साल उनकी सेवानिवृत्ति होनी है, अब वे 5 साल तक राजस्थान रेरा की चेयरपर्सन रहेंगी।