8 CHEETAHS DEAD
चीता प्रोजेक्ट को तगड़ा झटका! कूनो में आठवें चीते सूरज ने दम तोड़ा, 4 दिनों में दूसरी मौत, 24 में अब 16 जीवित!
दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए कुल 20 चीतों में से अब तक यह पांचवीं मौत है। इसके अलावा यहां पैदा हुए चार शावक में से तीन शावक भी दम तोड़ चुके हैं। 11 चीते इस समय खुले जंगल में हैं।