आज जड़ा गया था पहला दोहरा शतक
ग्वालियर में 13 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन ने जड़ा था ODI का पहला दोहरा शतक, देश में मनी थी दीवाली
बात 24 फरवरी 2010 की है, ठीक 13 साल पहले आज ही के दिन ग्वालियर ही नहीं पूरे देश में दीवाली मनाई गई थी। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि फरवरी के फागुन में कैसी दीपावली।