action started on complaint
रायगढ़ में ट्रस्ट को आवंटित जमीन पर कब्जा, हॉस्पिटल और थाने का भी हो गया निर्माण, शिकायत पर कार्रवाई शुरू
रायगढ़ के कोतरारोड इलाके में ट्रस्ट के नाम पर आबंटित तकरीबन 20 एकड़ जमीन पर बेजा कब्जे का मामला सामने आया है। जमीन पर न सिर्फ कॉलोनी और हास्पिटल बन गए बल्कि थाने का निर्माण भी हो गया।