बैलगाड़ियों पर ढो रहे पानी
दमोह में दिखने लगी जलसंकट की गंभीर समस्या, ग्रामीण बैलगाड़ियों पर ढो रहे पानी, 4 किमी तक पानी के लिए जद्दोजहद
बुंदेलखंड का दमोह जिला हमेशा गर्मियों में जलसंकट से जूझता है। जिले के हटा और तेंदूखेड़ा ब्लाक में सबसे अधिक पानी की समस्या रहती है। हटा ब्लाक के भटिया बिजौरी गांव में जलसंकट गहरा गया है।