बुरा फंसा रिश्वतखोर पटवारी
कटनी में बुरा फंसा रिश्वत के नोट निगलने वाला पटवारी, कागज की लुग्दी का भी रंग हुआ गुलाबी, पत्नी भी है तहसीलदार
कटनी में पटवारी गजेंद्र सिंह ने लोकायुक्त ट्रैप में फंसने के बाद रिश्वत की केमिकल लगी रकम क्या निगली, वे देश भर के मीडिया में सुर्खियों पर आ चुके हैं। पटवारी जी की श्रीमती तहसीलदार हैं।