चीन की पैंग डोंग लाई कंपनी
मूड खराब है तो ऑफिस नहीं बुलाएगी ये कंपनी, कर्मचारियों को दे रही अनहैप्पी लीव
आप कितने भी परेशान क्यों न हों, ऑफिस तो आपको जाना ही पड़ता है। चीन की एक कंपनी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती। कंपनी का मानना है कि अगर कर्मचारी का मूड खराब है तो उसे ऑफिस नहीं बुलाया जाएगा। उसे अनहैप्पी लीव दी जाएगी।