Cluster coordinator caught red handed selling school books
स्कूल की किताबें कबाड़ी को बेचते रंगे हाथों पकड़ी गई संकुल समन्वयक, DEO ने किया निलंबित
छत्तीसगढ़ के धरसींवा ब्लॉक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां संकुल समन्वयक पूर्णमा वर्मा को सरकारी स्कूल की पाठ्यपुस्तकें कबाड़ी को बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह घटना सांकरा के शासकीय स्कूल में हुई।