cm mohan yadav amarwada Visit
आज अमरवाड़ा जाएंगे CM मोहन यादव, BJP प्रत्याशी का भरवाएंगे नामांकन
मध्य प्रदेश में उप चुनाव के लिए 14 जून से नाम निर्देशन पत्र भरे जाए रहे हैं। 24 जून नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख है। वहीं 26 जून नाम वापसी की अंतिम तारीख रहेगी। 10 जुलाई 2024 को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी।