condition of workers coming out of the tunnel
टनल में फंसे मजदूरों ने चिट से खेला चोर-सिपाही, पाइप से मंगवाई थी ताश की गड्डी, वॉक करके गुजारते थे समय
टनल के अंदर न तो मोबाइल काम कर रहा था और न ही वॉकी टॉकी। पहले तो मजदूरों ने कागज की चिट बनाकर राजा-मंत्री, चोर-सिपाही का गेम खेलकर वक्त गुजारा। कुछ दिन बाद पाइप के जरिए ताश की गड्डियां बुलवा ली थीं।