Controversy over demolition of Shiva temple in Indore
मध्यप्रदेश के इंदौर में मंदिर टूटने से कलेक्ट्रेट v/s नगर निगम शुरू हुआ, एमआईसी सदस्य ने अधिकारियों को घेरा
इंदौर में एक निर्माणाधीन शिव मंदिर को तोड़ने से बड़ा विवाद हो गया। सूर्य देव नगर बी सेक्टर में बने इस मंदिर को तोड़ने के लिए सुबह नगर निगम का भारी अमला पहुंच गया और भारी पुलिस बल भी मौजूद था।