डॉ.आनंद राय को एसटीएफ
12 साल पुरानी शिकायत में STF ने व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर डॉ.आनंद राय को बयान के लिए बुलाया
द सूत्र' से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने शिकायत के 12 साल बाद मुझे बयान के लिए बुलाया है। क्या अब सबूत बचे होंगे। क्या मामले की कॉल डिटेल्स होगी। ये तो मात्र पांच वर्ष में सर्वर से डिलीट कर दी जाती है।