देनदारियों को लेकर विवाद
भोपाल नगर निगम ने 21 लाख का टैक्स निकाला तो होटल पलाश ने थाम दिया 36 लाख के खाने का बिल, होटल ने किया समायोजन का आग्रह
भोपाल नगर निगम ने संपत्तिकर समेत अन्य टैक्सेस का होटल पालश सेसीडेंसी को 21 लाख 93 हजार रुपए का बकाया का नोटिस भेजा है। तो होटल पलाश ने भी नगर निगम को 36 लाख 43 हाजार रुपए का बिल थामा दिया।