Dodachura recovered in Hathipura
नीमच में एक NRI सहित 2 अफीम तस्कर गिरफ्तार, हाथीपुरा में 15 क्विंटल डोडाचूरा और हथियार बरामद
नीमच में 2 किलो 160 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुए एक एनआरआई सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हाथीपुरा के पास जंगल में रतनगढ़ सिंगोली पुलिस ने दबिश देकर 15 क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा, अवैध हथियार जब्त किए।