दुल्हनों की शादियां हेलिकॉप्टर से
राजस्थान में ''रेगिस्तानी जहाज'' की जगह अब हवाई उड़ान का क्रेज, इस सीजन में 55 दुल्हनों की हेलिकॉप्टर से विदाई
राजस्थान के ग्रामीण अंचल में भी खुशी के मौके पर हेलिकॉप्टर को शामिल करने का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इस सीजन में करीब 55 शादियों दुल्हनों की विदाई हेलिकॉप्टर से हुई।