दुर्ग से खरसिया रेलवे लाइन
दुर्ग से खरसिया 266 किमी नई रेल लाइन बिछेगी, 5078 करोड़ रुपए की आएगी लागत, 120 से ज्यादा कस्बे और गांवों के पास से गुजरेगी
छत्तीसगढ़ में दुर्ग से खरसिया तक 266 किमी लंबी रेललाइन बिछाई जानी है। इसमें करीब 5078 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। यह 120 से अधिक कस्बे और छोटे-बड़े गांवों के पास से गुजरेगी।