forest department will make recovery
2005 के बाद से अब तक लगाए गए 30 लाख से ज्यादा पौधे गायब, वन विभाग की लापरवाही या भ्रष्टाचार, होगी रिकवरी
प्रदेश के 7 सर्किल की ताजा रिपोर्ट तो यही बयान कर रही है। हजारों एकड़ के विशाल रकबे में 30 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का रिकॉर्ड दस्तावेजों में मौजूद है, लेकिन हकीकत के धरातल पर ये पौधे नजर ही नहीं आए।