ग्रांड प्री फार्मूला रेसिंग
25 साल के भारतीय कुश मैनी ने मोनाको F2 स्प्रिंट रेस जीतकर बनाया इतिहास
25 साल के कुश मैनी मोनाको F2 स्प्रिंट रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने, 44:57.639 मिनट में पूरी की 30 लैप्स की रेस। रेस जीतने के बाद कुश ने कहा की पी1, मोनाको में जीतने वाला पहला भारतीय बनना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।