गुंडों के हिमायती पुलिस
इंदौर में गुंडों के हिमायती टीआई लाइन अटैच, व्यापारियों की शिकायतें दबा दी, गुंडों की करने लगे थे मदद
इंदौर में व्यापारियों और आमजन की जगह गुंडों की मदद करने वाले टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है, साथ ही उनकी जांच भी बैठा दी है। यह मामला कोतवाली थाने के टीआई मनोज मेहरा का है।