Hindenberg Report on Adani
अडाणी के समर्थन में संघ, ऑर्गनाइजर में लिखा- ग्रुप के खिलाफ एक लॉबी ने निगेटिव कहानी बनाई, इसमें मार्क्सवादी विचारधारा के लोग
संकट में फंसे अदाणी समूह के बचाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सामने आया। मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखा कि एक लॉबी ने अडाणी के खिलाफ निगेटिव कहानी तैयारी की।
टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए गौतम अडाणी, US के डाऊ जोंस से भी बाहर होंगे अडाणी के शेयर, बांग्लादेश खत्म कर सकता है करार