How killers were caught with Kurkure
इंदौर में पांच रुपए के कुरकुरे के पैकेट से अंधे कत्ल के दो हत्यारों तक पहुंच गई पुलिस
कानून के हाथ लंबे होते हैं, अपराध करने वाला कितना भी चालाक क्यों न हो, कोई न कोई सबूत छोड़ ही जाता है। यह फिल्मी डॉयलॉग तो खूब सुने हैं और इसका वास्तविकता में भी सत्य करते हुए इंदौर पुलिस ने दिखाया है।