IAS posts are vacant in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आईएएस के 43 पद खाली, अफसरों पर 5-6 विभागों का बोझ
छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों की भारी कमी ने सरकारी कामकाज को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। राज्य में आईएएस के कुल 202 स्वीकृत पदों में से 43 पद रिक्त हैं, जिसके चलते कई अफसरों को एक साथ 5 से 6 विभागों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है।