IAS Premsukh Bishnoi caught taking bribe
जयपुर में 35 हजार की रिश्वत लेते IAS प्रेमसुख बिश्नोई गिरफ्तार, मत्स्य विभाग का एडिशनल डायरेक्टर देव भी धराया
जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 35 हजार की रिश्वत लेने के मामले में मत्स्य विभाग के डायरेक्टर प्रेमसुख बिश्नोई और एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव को गिरफ्तार किया है।