IFS शुभरंजन सेन
वन विभाग में फेरबदल : पीसीसीएफ बनीं समीता राजौरा, शुभरंजन सेन का हुआ तबादला
विभाग ने 1992 बैच की आईएफएस अफसर डॉ. समीता राजौरा को एपीसीसीएफ से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) पद पर प्रमोट किया है। अब तक राजौरा मप्र इको पर्यटन विकास बोर्ड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ थीं।