इंदौर में सट्टा कांड
सट्टाकांड में फिर एक और टीआई पर गिरी गाज, गौतमपुरा टीआई संगीता सोलंकी लाइन अटैच
गौतमपुरा थाना क्षेत्र के सालवी मोहल्ला में एक मकान में जुए का अड्डा चलता था। गौतमपुरा पुलिस से सांठगांठ होने के आरोप थे। आसपास के जिलों तक से जुआरी यहां आते थे। पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर दबिश दी और सट्टा पकड़ा।