सट्‌टाकांड में फिर एक और टीआई पर गिरी गाज, गौतमपुरा टीआई संगीता सोलंकी लाइन अटैच

गौतमपुरा थाना क्षेत्र के सालवी मोहल्ला में  एक मकान में जुए का अड्‌डा चलता था। गौतमपुरा पुलिस से सांठगांठ होने के आरोप थे। आसपास के जिलों तक से जुआरी यहां आते थे। पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर दबिश दी और सट्‌टा पकड़ा।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
67ग67ग
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE

इंदौर में सट्‌टा कांड में एक और टीआई (थाना प्रभारी) पर गाज गिरी है। इस पर निशाने पर आई है महिला टीआई गौतमपुरा संगीता सोलंकी।

उनके क्षेत्र में बड़ा सट्‌टा पकड़ाए जाने पर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। लंबे समय से उनके क्षेत्र में सट्‌टे की शिकायत आ रही थी, लेकिन टीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद डीआईजी ने ही कार्रवाई करा दी। 

यह है मामला

गौतमपुरा थाना क्षेत्र के सालवी मोहल्ला में  एक मकान में जुए का अड्‌डा चलता था। गौतमपुरा पुलिस से सांठगांठ होने के आरोप थे। आसपास के जिलों तक से जुआरी यहां आते थे।

ये भी पढ़ें...

एमपी में बनेंगी 1 लाख किलोमीटर सड़कें, जानिए आपके एरिया से कितनी रोड निकलेंगी

डीआईजी निमिष अग्रवाल को इसकी शिकायत मिली थी। उन्होंने एसपी ग्रामीण सुनील मेहता को कार्रवाई के लिए कहा था। इसके बाद मेहता ने टीम बनाकर मौके पर दबिश दी और सट्‌टा पकड़ा। सट्‌टाकांड | इंदौर में सट्‌टा कांड

यह आरोपी पकड़े गए

सट्‌टे में जगदीश भावसार, अशोक राठौर, बनवारी शिवहरे, संजूर शाह, राजराम पाटीदार, सादिक मंजूरी, प्राकश जैन, मांगीलाल जैन , शोएब व अन्य पकड़े गए। इनके पास 51 हजार रुपए मिले थे। साथ ही मोबाइल, कार व अन्य सामग्री मिली। 

टीआई छुट्टी पर थी, लेकिन हुई लाइनअटैच

टीआई इस दिन छुट्‌टी पर थी लेकिन इस मामले में सट्‌टे में टीआई सोलंकी की सांठगांठ मानी गई। इसके चलते एसपी ने सोलंकी और बीट प्रभारी जगदीश डाबर दोनों को लाइन अटैच कर दिया।

 इसमें एक सिपाही की भूमिका की बात सामने आ रही है, अभी उस पर कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में दो पार्षदों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। इनकी पहले भी सट्‌टे में भूमिका रही है। पुलि इनकी भूमिका की भी जांच कर रही है।सट्‌टाकांड | इंदौर में सट्‌टा कांड 

खजराना टीआई भी निपट चुके

ऐसे एक सट्‌टा कांड में खजराना टीआई सुजीत श्रीवास्तव को थाने से हटा दिय गया था। उनके क्षेत्र में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने दो आईपीएस एसीपी को भेजकर दबिश डलवाई थी, जिसमें एक बडा सट्‌टा पकड़ाया था जो बीजेपी नेता सलीम मंसूरी का था। इसमें कुछ सिपाहियों के भी डिटेल सामने आए थे। सट्‌टाकांड | इंदौर में सट्‌टा कांड | खजराना टीआई सुजीत श्रीवास्तव निलंबित 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

खजराना टीआई सुजीत श्रीवास्तव निलंबित सट्‌टाकांड इंदौर में सट्‌टा कांड