जावेद अख्तर का 78वां जन्मदिन
लव लेटर लिखने के लिए मशहूर थे जावेद, सलीम-जावेद की जोड़ी ने मचाया था धमाल, शादीशुदा होने पर भी आ गया था शबाना पर दिल
17 जनवरी को जावेद अख्तर का जन्मदिन है। उन्हें अपने करियर में कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। स्क्रीन राइटर लेखक के रूप में जावेद अख्तर को 1973 की फिल्म जंजीर सफलता से मिली।