जहां अंगद का पांव बनी बीजेपी
एमपी में बीजेपी 2003 से लगातार जीतती चली आ रही 40 सीटें, कुछ गढ़ छूटे, कुछ तो कुछ नए बना लिए
MP में राज्याभिषेक की तैयारियों पर कयास लग रहे हैं। BJP की जीत का विश्लेषण किया जाए तो यह पता चलता है कि MP में बीजेपी ने अपने कई गढ़ बनाए हैं। 40 सीटों पर पार्टी बीते 5 विधानसभा चुनाव से जीतती चली आ रही है।