कब बंद हुए 2000 के नोट
कौन लोग दबाए बैठे हैं 9330 करोड़ रुपए के 2000 के नोट... जानें RBI ने आंकड़ों में और क्या बताया
देश में 2000 रुपए के गुलाबी नोट बंद हुए 8 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी भी मार्केट में इन नोटों की 100 फीसदी वापसी नहीं हुई है। आरबीआई के अनुसार अभी भी लोग 9330 करोड़ रुपए के गुलाबी नोट दबाए बैठे हैं।