Kidnap revealed in Anuppur
अनूपपुर में नानी ने ही किया 11 महीने के नाती को किडनैप, प्रेमी के कहने पर रची साजिश
अनूपपुर में नानी ने अपने से 15 साल बड़े प्रेमी के कहने पर अपने 11 माह के दुधमुंहे नाती का ही किटनैप कर लिया और बड़वानी में छुपकर रहने लगी। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया तो नानी पकड़ में आई।