कल होगा पिंडदान
जबलपुर में मुस्लिम युवक से शादी करने वाली लड़की के मायके वालों ने छपवाए शोक संदेश के कार्ड, नर्मदा तट पर करेंगे अनामिका का पिंडदान
मां-बाप अपनी उस बेटी अनामिका को मृत मानकर उसके पिंडदान के लिए कार्ड छपवाकर बांट चुके हैं। रविवार को नर्मदा तट पर वे अनामिका के शोक में मृत्युभोज और पिंडदान आयोजित कर रहे हैं।