कोर्ट ने दी वकील को सजा
दमोह में राजीनामा में झूठा फरियादी पेश करने के मामले में अधिवक्ता सहित 3 को 3 साल की सजा, 10 साल लंबित था मामला
दमोह जिला न्यायालय की एडीजे आरती शुक्ला पांडे ने एक मामले में झूठा राजीनामा पेश करने के मामले में अधिवक्ता सहित तीन आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है।