क्रांतिवीर तात्या टोपे यूनिवर्सिटी गुना
सागर, गुना और खरगोन यूनिवर्सिटी को मिले कुलगुरु, 4 साल करेंगे काम
राज्यपाल पटेल ने क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन का कुलगुरु भोपाल की आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ. मोहन लाल कोरी को बनाया है। डॉ.कोरी पीसीआई नई दिल्ली में सदस्य भी हैं।