kuno sanctuary cheetah health issues
कूनो सेंचुरी में जूं और पिस्सू की चपेट में चीता शावक, ट्रेंकुलाइज से बढ़ा जोखिम
कूनो सेंचुरी में अफ्रीकन चीतों की सुरक्षा और स्वास्थ्य में गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां 110 बार अनधिकृत ट्रेंकुलाइजेशन किया गया। चीतों को कीटों की चपेट में होने से भी खतरा बढ़ गया है, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा है।