Martyrdom week of Naxalites begins in Chhattisgarh
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, पुलिस-फोर्स अलर्ट, अब 28 तक रात में एनएच से बंद रहेगी आवाजाही
नक्सलियों ने हर साल ही तरह इस साल भी शहीदी सप्ताह का ऐलान कर दिया है। नक्सलियों की चेरला शबरी एरिया कमेटी के हवाले से जारी पर्चे में 21 से 27 सितंबर तक शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा की गई है।