मेवाड़ का वीर योद्धा महाराणा
प्रताप ने कभी मुगलों की अधीनता नहीं मानी, 208 किलो का वजन उठाकर युद्ध लड़ते थे, हल्दीघाटी में घायल चेतक ने ऐसे बचाई थी जान
राजस्थान के वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य और साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप का जन्म 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में उदयसिंह और माता राणी जीवत कंवर के घर में हुआ था।