Mobile Phone Market
जिस मोबाइल में लोगों के प्राण बसते हैं, आज ही के दिन 50 साल पहले उससे बातचीत शुरू हुई थी, जानें ये सब कैसे संभव हुआ?
आपके हाथ में जो मोबाइल फोन है, उस पर आज ही के दिन पहली बार बातचीत शुरू हुई थी। वो तारीख थी- 3 अप्रैल 1973, शहर था- अमेरिका का न्यूयॉर्क। वो शख्स थे- मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी मार्टिन कूपर।